कोटा – लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपने गृह नगर कोटा में आ गए हैं | उनके पहुंचने के बाद लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मुलाकात की और वह लोगों की जनसुनवाई करने लग गए| उनके द्वारा सरकार के कार्यों का फीडबैक लिया जा रहा है| लोकसभा अध्यक्ष द्वारा बातचीत के दौरान बताया गया कि कोटा उनका संसदीय क्षेत्र है | वे जब भी यहां आते हैं तो कोशिश करते हैं कि जनता की परेशानियों को दूर किया जाए| इसी क्रम में अभी कोटा पहुंचे हैं और जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं | बताया जा रहा है कि उनके निवास स्थान के बाहर ही वे जनसुनवाई की कार्यवाही संपन्न कर रहे हैं
भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)