जयपुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया के आज के अलवर दौरे से पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समर्थक नेता रोहिताश शर्मा के तेवर बदल गए हैं। पार्टी के द्वारा नोटिस दिए जाने को विनाश काले विपरीत बुद्धि बताने और वसुंधरा राजे की अनदेखी पर प्रदेश नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले रोहताश शर्मा ने सतीश पूनिया के अलवर दौरे पर कार्यकर्ताओं से उनका स्वागत सम्मान करने की अपील की है। रोहताश शर्मा ने कहा कि तबीयत खराब होने के कारण सतीश पूनिया के अलवर दौरे में वह मौजूद नहीं रहेंगे।
रोहताश शर्मा ने वीडियो मैसेज जारी किया है।
रोहिताश शर्मा ने एक वीडियो मैसेज जारी किया और उसने कहा थानागाजी के कुछ असामाजिक कार्यकर्ता हैं, उन कार्यकर्ताओं ने फर्जी अकाउंट खोलकर दुष्प्रचार शुरू कर दिया है कि सतीश पूनिया का स्वागत नहीं करें। ऐसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी ऐसा रोहताश शर्मा ने कहा। आगे बताते हुए उन्होंने कहा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सम्मानीय व्यक्ति हैं तथा उनका पर्स सम्माननीय है। उनका जितना स्वागत किया जाएगा उतना ही कम है। सभी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लें और प्रदेश अध्यक्ष का सम्मान करें।
मीडिया रिपोर्ट में रोहिताश शर्मा ने कहा
रोहताश शर्मा ने कहा कि मेरी मांग तो यही है कि 2 साल से अलवर में कोई बड़ा नेता नहीं गया और ना किसी नेता ने दौरा किया। प्रदेशाध्यक्ष का अलवर दौरा है तो इससे कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ेगा। जब कमांडर बॉर्डर पर जाता है तो फौज प्रफुल्लित होती है। मेरी यही मंशा थी। प्रदेशाध्यक्ष, केंद्रीय मंत्रियों के दौरे होने पर ही इलाके में कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ता है। छोटे कार्यकर्ताओं को कौन पूछता है, बड़े अधिकारी तभी धब्बे है जब बड़े नेता दौरा करें।
रोहताश शर्मा ने विवादित बयान के लिए दी सफाई।
रोहताश शर्मा ने कहा कि मेरी ना किसी व्यक्ति से नाराजगी थी और ना बीजेपी से। मेरी नाराजगी तो मात्र कार्यकर्ताओं को नहीं संभालने पर थी। अब मुझे बड़ी खुशी है कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कार्यकर्ताओं के बीच में आ रहे हैं जिस से कार्यकर्ताओं में जोश आएगा। हम लोकतांत्रिक व्यवस्था में हैं तो कार्यकर्ताओं के मन की आवाज उठानी ही चाहिए। मेरी तबीयत खराब है इसलिए मैं फ़ील्ड नहीं जा पाया हूं। लेकिन मैंने सभी कार्यकर्ताओं से प्रदेशाध्यक्ष के कार्यक्रम में जाने को कहा है।
रोहताश शर्मा ने पार्टी के खिलाफ बयान बाजी पर आये नोटिस का जवाब पिछले सप्ताह दिया था।
रोहिताश शर्मा को पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने पर नोटिस दिया गया था। पिछले सप्ताह ही रोहताश शर्मा ने नोटिस का जवाब दिया था। जिसमें उन्होंने अनुशासनहीनता के आरोपों से इनकार करते हुए पार्टी फॉर्म पर बात उठाने का तर्क दिया था। रोहताश शर्मा ने अलवर जिले की वर्चुअल बैठक में 2 साल से पार्टी के किसी बड़े नेता के अलवर दौरे पर नहीं जाने पर सवाल उठाए थे। इसके बाद उन्होंने वसुंधरा राजे की अनदेखी पर भी नेताओं को निशाने पर साधा था।
रोहताश शर्मा के नाम से पूनिया का स्वागत नहीं करने वाले मैसेज वायरल हुए थे।
सतीश पूनिया के अलवर दौरे पर उनका स्वागत नहीं करने और उनके कार्यक्रमों से दूर रहने के रोता शर्मा के नाम से मैसेज वायरल हुए थे। जिसकी सफाई देते हुए रोता शर्मा ने उन सब को फेंक बताते हुए कानूनी कार्रवाई की बात कही थी।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)