लखनऊ- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जातिगत अवधारणा को बढ़ावा नहीं देने के लिए एक नई मुहिम शुरू की गई है जिसके तहत उत्तर प्रदेश अपर परिवहन आयुक्त ने सभी जिलों के आरटीओ को आदेश पारित किए हैं कि वह चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करें जिनके ऊपर जातियां लिखी गई है | परिवहन आयुक्त ने जाति लिखने वाले वाहनों को सीज करने एवं उनके स्वामियों के खिलाफ धारा 177 के तहत कार्यवाही करने के विशेष आदेश जारी किए हैं | दरअसल आइजीआरएस पोर्टल पर इसके बारे में प्रधानमंत्री को शिकायत मिली थी जिस पर यह शिकायत पीएमओ से यूपी भेजी गई| अब देखना यह है कि सरकार की इस कार्यवाही से आगे कितना सुधार होता है|
भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)