कैनबरा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया भले ही सीरीज हार चुकी है।लेकिन कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को खेले गए तीसरे वनडे में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने मैच में 23 रन बनाते ही सबसे तेज 12000 रन बनाने का रिकॉर्ड कायम कर लिया। इस तरीके से वह सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं।
सचिन ने 12000 बनाने के लिए 309 में खेले थे। वही कोहली ने 251 वनडे में करीब 60 की औसत से 12040 रन बनाए हैं।यह रिकॉर्ड विराट ने सचिन से 58 मैच पहले ही बना कर सबसे तेज रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को 13 रन से हराया है।
विराट मैच में 63 रन बनाकर आउट हुए। वह यदि एक मैच में सेंचुरी लगा देते तो ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के 71 इंटरनेशनल सेंचुरी की बराबरी कर लेते । सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर नाम है।
सचिन के एक और रिकॉर्ड की बराबरी के मौके से भी विराट चूक गए। अगर विराट कोहली इस मैच में 1 सेंचुरी लगा देते। तो वह वनडे में तेंदुलकर के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर लेते । सचिन ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 सेंचुरी लगाई है। जबकि कोहली और रोहित शर्मा ने 8-8 सेंचुरी लगाई है। दोनों एक एक सेंचुरी से सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर डेसमंड हेंस का नाम है। उन्होंने छह सेंचुरी लगाई है।
इससे पहले कोहली के नाम वनडे में सबसे तेज 8000 रन, 9000 रन,10000रन , और 11000 रन बनाने का भी रिकॉर्ड है। वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन सचिन ने बनाए हैं। कोहली वनडे में 12000 रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बने। साथ ही में 12000 के क्लब में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय बने।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)