विवादित बयान देकर बुरे फंसे सैफ अली खान, र्दज हुआ मुकदमा
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह अहम किरदार में दिखाई देंगे। इस फिल्म में सैफ का किरदार बेहद अलग होगा। अपनी इस भूमिका के लिए अभिनेता बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। लेकिन अब सैफ के लिए आदिपुरुष फिल्म मुसीबत का सबब बन गई है। दरअसल हाल ही में सैफ अली खान ने अपने इंटरव्यू में कुछ ऐसा कहा जिसे सनातन धर्म की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि सीता हरण को फिल्म मे अलग तरीके से दिखाया जाएगा। फिल्म में लक्ष्मण ने सूर्पनखा की नाक काटी थी, जिसके बाद रावण ने सीता का हरण किया था। इसे सैफ ने जायज बताया और इसी इंटरव्यू के कारण हंगामा मचा।
बता दे, यूपी के जौनपुर जिले में एक वकील ने सैफ अली खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वकील ने फिल्म एक्टर सैफ अली खान और डायरेक्टर ओम रावत के खिलाफ प्रभारी सीजेएम पंचम की अदालत में वाद दायर किया है एडवोकेट हिमांशु श्रीवास्तव ने एडवोकेट उपेंद्र विक्रम सिंह के जरिए एक याचिका दायर की है जिसमें धारा 156 (3) पर मामला दर्ज हुआ है। याचिका में कहा गया है कि 6 दिसंबर को सैफ ने एक इंटरव्यू में सीता हरण को यह
कहकर सही ठहराया था कि लक्ष्मण ने सूर्पनखा की नाक काटी थी जिसके बदले में रावण ने सीता का हरण किया था। इसी इंटरव्यू के बाद लोगों के बढ़ते हुए गुस्से को देखते हुए एक्टर ने एक और इंटरव्यू में लोगों से माफी मांगी थी।
विवादित बयान देकर बुरे फंसे सैफ अली खान
58