अनिल कपूर की फिल्म एजे वर्सेस एजे का ट्रेलर विवादों में आ गया है एक दिन पहले ही रिलीज हुए टेलर में इंडियन एयरफोर्स ( IAF) की वर्दी में अनिल कपूर, अनुराग कश्यप को गालियां दे रहे हैं। इस पर IAF ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए फिल्म से सीन को हटाने की मांग की और इसी विरोध के बाद अनिल कपूर और नेटफ्लिक्स को माफी मांगनी पड़ी। वायु सेना ने पोस्ट में लिखा कि इस वीडियो में IAF की वर्दी का गलत इस्तेमाल किया गया, जो भाषा प्रयोग की गई है वह ठीक नहीं है। यह भारत के सशस्त्र बलों के व्यवहार संबंधी मानक के लिहाज से ठीक नहीं। इस सीन को फिल्म से निश्चित रूप से ही हटाया जाना चाहिए।
अनिल कपूर ने कहा IAF के अपमान का कोई इरादा नहीं था। अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी और कहा मेरा इरादा भारतीय वायुसेना का अपमान करने का नहीं था। मेरे कैरेक्टर यूनिफॉर्म में इसलिए हैं क्योंकि वह है एक एक्टर हैं जो ऑफिसर के रोल में हैं जब उसे पता चलता है कि उसकी बेटी किडनैप हो गई है तो वह गुस्से में वही दिखाता है जो एक भावुक पिता महसूस करता है। मैं अनजाने में उनकी भावनाओं को चोट पहुंचाने के लिए माफी मांगता हूं।
साथ ही नेटफ्लिक्स ने भी सोशल मीडिया पर एक नोट लिखकर माफी मांगी, पोस्ट में लिखा कि हमारा इरादा कभी भी और किसी भी संबंध में भारत के सशस्त्र बलों का अनादर करने का नहीं था।
इस फिल्म की कहानी में अनिल कपूर की बेटी सोनम को अनुराग किडनैप कर लेते हैं। अनिल उसकी खोज में शहर भर में खोज करते दिखते हैं। इस फिल्म का ट्रेलर 8 दिसंबर को रिलीज किया गया। यह फिल्म अनिल कपूर के जन्मदिन 24 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले अनुराग और अनिल का सोशल मीडिया पर चर्चा में रहा।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)