बाड़मेर – राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विवाह समारोह में निश्चित संख्या में लोगों को शामिल किए जाने की गाइडलाइन बनाई गई थी, जिसका पालन नहीं करने पर ₹25000 जुर्माने का प्रावधान भी रखा गया था | इसके बावजूद भी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं | ऐसा ही एक मामला बाड़मेर में सामने आया | जिला कलेक्टर विश्राम मीणा के अनुसार बाड़मेर शहर में मंगलवार को कपिल कुमार बंसल पुत्र रामनिवास के भाई की अग्रसेन भवन में शादी का आयोजन किया जा रहा था जिसमें सरकार को सूचना मिली की विवाह समारोह में 100 से अधिक व्यक्तियों को शामिल किया गया | जिस पर जांच पड़ताल की गई तो पाया कि विवाह के आयोजन के समारोह में 100 से अधिक व्यक्ति शामिल हैं | इसके पश्चात कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन के मामले में कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूल किया गया | बताया जा रहा है कि उनसे ₹25000 का जुर्माना वसूल किया गया |
भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)