विश्व पर्यटन दिवस पर बांदीकुई उपखंड क्षेत्र के आभानेरी चांद बावड़ी पर दो दिवसीय आभानेरी फेस्टिवल की आज भव्य शुरुआत आ हुई है जिसमें राज्य भर से आये लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। बांदीकुई शहर के नजदीक स्थित आभानेरी में आठवीं सदी से निर्मित चांद बावड़ी पर हर वर्ष पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा आभानेरी फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है जिसमें राज्यभर के लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की
प्रस्तुतियां दी जाती है आज दो दिवसीय आभानेरी फेस्टिवल की शुरुआत की गई जिसमें जयपुर बस्सी से आए कलाकारों ने कच्ची घोड़ी नृत्य प्रस्तुत किया, अन्य आये हुए कलाकारों ने कठपुतली नृत्य, कलाकारों द्वारा रस्सी पर चढ़ कर हैरतअंगेज करतब दिखाना विश्वविख्यात बहरूपिया द्वारा अपनी कला प्रस्तुत करना, शहनाई वादन, विलेज सफारी ऑन कैमल, सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गए, आभानेरी में पहुंचे देशी- विदेशी सैलानियों का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया ।
चांद बावड़ी पर फेस्टिवल को देखने के लिए पहुंचे विदेशी सैलानियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया साथ ही आभानेरी चांद बावड़ी को निहारा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम लोक कलाकारों की ओर से सिद्धि धमाल, ट्राईबल डांस एवं भजन संध्या आयोजित होगी कल फेस्टिवल के दूसरे दिन बुधवार को सुबह से शाम तक इसी प्रकार के कार्यक्रम होंगे इसके बाद रात्रि को राजस्थान लोक कलाकारों की ओर से कच्ची घोड़ी कालबेलिया नृत्य,भपंग वादन आदि का कार्यक्रम आयोजित होगा ।
जितेन्द्र देव (मार्मिक धारा) ब्यूरो चीफ बांदीकुई
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)
www.marmikdhara.in
www.marmikdhara.com