भरतपुर, विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नगर निगम भरतपुर द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अवसर पर रंजीत नगर वार्ड नंबर 60 के पार्षद ओमवीर एवं नगर निगम आयुक्त डॉ राजेश गोयल के निर्देशन से रंजीत नगर ए ब्लॉक में स्थित आशुतोष मंदिर पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के तहत कोरोना काल में जिन परिवारों ने अपने लोगों को खोया है। उन लोगों को याद में एक-एक पौधा उनके परिवार के द्वारा लगवाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। पार्षद ओमवीर सिंह ने कहा कि मेरा वार्ड ही मेरा परिवार है। इस कोरोना महामारी में मैंने अपने वार्ड में ही नहीं मैंने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है। मैं अपने वार्ड को ही एक परिवार की तरह मानता हूं। यही मेरी ताकत है। यह कार्यक्रम उनकी सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए रखा गया है। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम द्वारा कहा गया कि हमारे द्वारा जो पेड़ लगाए जा रहे हैं उनकी देखभाल करना बहुत जरूरी है। तभी हम अपने उद्देश्य को प्राप्त कर पाएंगे। समाज सेविका आरती कुमारी ने बताया कि अभी कोरोना गया नहीं है। कृपया सावधानी अवश्य रखें। मास्क के बिना घर से बाहर न निकले और अपने हाथों को बार-बार धोएं। इस मौके पर उपस्थित पार्षद ओमवीर सिंह ने वार्ड एवं पार्क से संबंधित कुछ समस्याओं को भी रखा जिसका आयुक्त नगर निगम द्वारा उन समस्याओं को अति शीघ्र निपटाने का आश्वासन भी दिया गया। इस मौके पर एडवोकेट अभिषेक जैन (विशिष्ट लोक अभियोजक) ने नगर निगम आयुक्त राजेश गोयल को दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थित अन्य गणमान्य लोग डॉक्टर लोकेश सिंघल , पवन सिंघल, धनेश कुमार, बंटू सैनी, नरेंद्र चौधरी, महिपाल सिंह, शांतनु, निरंजन, मुन्ना और मानवेंद्र सिंह उर्फ मोंटू मौजूद थे।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)