चित्तौड़गढ़। नवरात्र स्थापना के साथ ही शहर एवं जिले के विभिन्न शक्तिपीठों पर घट स्थापना के साथ ही विशेष पूजा अर्चना एवं अनुष्ठान शुरू हो गए है। इस दौरान माता के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में जिले एवं आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है। ऐसे में वे भौर से ही माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे है। इतना ही नहीं माता के दर्शन के लिए कतार में खड़े होकर घंटों अपनी बारी का भी इंतजार कर रहे है। ऐसे में शहर के दुर्ग स्थित कालिका माता के दर्शन के लिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और मंदिर पर लगी कतार में अपनी बारी का इंतजार भी किया। इस दौरान माता के मंदिर से लेकर करीब दो किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही। वहीं माता का भी विशेष शृंगार कर पूजा अर्चना की गई।