शिल्पा शेट्टी और उनके विवादित पति राज कुंद्रा की फिलहाल मुसीबत टलने का नाम नहीं ले रही है। पोर्न वीडियो के बाद ठगी के आरोप लग रहे हैं। इस बार पुलिस ठगी की शिकायत पर शिल्पा और उनकी मां सुनंदा से पूछताछ कर सकती है।
आरोप है। आयोसिस स्लिमिंग स्किन सैलून और स्पा वैलनेस सेंटर की ब्रांच खोलने के नाम पर दोनों की कंपनियों के लोगों ने दो लोगों से ठगी की है। पैसे लेकर वादाखिलाफी की है। इसमें ना तो शिल्पा ब्रांच ओपनिंग के दौरान वहां पहुंची और ना ही उनकी कंपनी के लोगों ने उनकी मदद की पीड़ितों में दो व्यक्ति लखनऊ से हैं।
जोशना चौहान ने पिछले साल जून में आरोप लगाया था। वैलनेस सेंटर खोलने के नाम पर आयोसिस कंपनी के किरण बाबा अनिका चतुर्वेदी, नवनीत कौर, पूनम झा समेत कई लोगों ने ढाई करोड़ रुपए दो बार में वसूले। सेंटर खोलने के लिए कंपनी के लोगों ने सामान भेजा। जिसके बदले में रुपए वसूले इसके लिए फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग किया गया है।
सेंटर के उद्घाटन में सेलिब्रिटी के आने की बात कही गई थी। लेकिन बाद में वे मुकर गए।
मामले की मॉनिटरिंग कुट्टी सीपी पूर्वी संजीव सुमन कर रहे हैं। उनका कहना है कि मामला काफी हाई प्रोफाइल और संवेदनशील है। मामले की जांच हर एंगल से की जाएगी व दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
राज कुंद्रा अभी जेल में है:-
मुंबई में पोर्न फिल्में बनाने और उन्हें प्रसारित करने के आरोप में शिल्पा के पति को पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। वह 10 अगस्त तक जुडिशल कस्टडी में है। इसके अलावा 11 लोगों को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। शिल्पा से भी क्राइम ब्रांच की टीम 6 घंटे से ज्यादा पूछताछ कर चुकी है। राज कुंद्रा की दो याचिकाओं को सेशन कोर्ट और हाईकोर्ट खारिज कर चुका है। हालांकि राज कुंद्रा और शिल्पा पुलिस के आरोपों को गलत बता रहे हैं। आगे देखना यह है कि यह किस और मोड़ लेता है।
विकास शर्मा (मार्मिक धारा)