वरुण धवन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर संकेत दिए थे कि एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर जल्द ही फोटोग्राफर रोहण श्रेष्ठ से शादी कर सकती हैं। पोस्ट वायरल होने के बाद अब श्रद्धा कपूर के पिता और दिग्गज अभिनेता शक्ति कपूर का रिएक्शन देखने को मिला। एक इंटरव्यू में शक्ति कपूर ने कहा कि “श्रद्धा और रोहन बहुत अच्छे दोस्त हैं। लेकिन वे नहीं जानते कि उनकी बेटी रोहन को लेकर इतनी सीरियस है। लेकिन श्रद्धा के फैसले में उनके साथ खड़े रहेंगे।”
श्रद्धा की शादी की प्लानिंग के बारे में नहीं बताया कुछ भी- ई-टाइम्स से बातचीत में शक्ति कपूर ने कहा कि “रोहन बहुत अच्छा लड़का है। वह घर आता है। लेकिन घर तो वह बचपन से आ रहा है। श्रद्धा ने मुझे कभी नहीं बताया कि वह उसे शादी की प्लानिंग कर रही है। वह अभी भी बचपन के दोस्त हैं। मैं नहीं जानता कि वह दूसरे को लेकर सीरियस है, या नहीं।”
शक्ति ने यह भी कहा कि “मुझे नहीं पता कि रिपोर्ट्स क्या कह रही है। या क्या कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन मैं बेटी की जिंदगी के हर फैसले में उसके साथ खड़ा हूं। फिर चाहे वह शादी का फैसला ही क्यों ना हो। सिर्फ रोहण श्रेष्ठ ही क्यों? अगर वह मेरे पास आकर किसी और के बारे में भी कहे, कि वह उसके साथ सेटल होना चाहती है। तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी।”
शक्ति कपूर और रोहन के पिता पहले से ही है दोस्त- शक्ति कपूर के मुताबिक रोहन के पिता राकेश श्रेष्ठ को बहुत पहले से जानते हैं। उन्होंने राकेश के साथ न केवल कई फोटो शूट किए हैं। बल्कि दोनों ने कई बार डिनर और ड्रिंक भी साथ में किया है। राजेश उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं।
बता दें कि श्रद्धा और रोहन की शादी की कयासों का दौर तब शुरू हुआ, जब रोहण श्रेष्ठ ने सोशल मीडिया पर वरुण और नताशा दलाल को उनकी शादी की बधाई दी। रोहन ने एक फोटो साझा करते हुए लिखा था “बधाई हो वीडी और नत्स। तुम बहुत खुशनसीब हो वीडी।” रोहन की पोस्ट पर वरुण ने उनका शुक्रिया अदा किया और लिखा “मैं उम्मीद करता हूं कि अगला नंबर तुम्हारा हो।” रिपोर्ट्स की मानें तो रोहन और श्रद्धा लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)