जयपुर। गैटोर जगतपुरा के केशव विहार में शनिवार को श्रीजी मार्ट का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज रहे। उन्होंने फीता काटकर मार्ट का शुभारंभ किया। प्रतिष्ठान के डायरेक्टर तरुण अवस्थी, अजित चौधरी व मयंक शर्मा ने बताया कि जनता की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यहां पर उच्च गुणवत्तापूर्ण सभी वस्तुएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।उन्होंने कहा कि एक छत के नीचे सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ उचित रेट पर मिलेंगे। इससे जगतपुरा, मालवीय नगर व आसपास की जनता को इसका लाभ मिल सकेगा। साथ ही दीपावली के उपलक्ष्य पर आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे है।
धर्मेंद्र शर्मा (वरिष्ठ संवाददाता)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)