श्रीनगर के नौगाम में भाजपा नेता अनवर खान के घर पर गुरुवार को आतंकी हमला हुआ। हमले में वहां तैनात सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सुरक्षाकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अनवर खान बारामुला के जिला महासचिव और कुपवाड़ा के प्रभारी भी है। इस हमले के बाद आतंकियों की तलाश के लिए इलाके में घेराबंदी कर दी गई है।
बता दें कि इससे पहले भी जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर इलाके में सोमवार को आतंकियों ने नगर परिषद ऑफिस में भी फायरिंग की थी। हमले के समय ऑफिस में पार्षदों की मीटिंग चल रही थी। इस हमले में गोली लगने से पार्षद रियाज अहमद की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं पार्षद शम्सुद्दीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। हमले में एक पुलिसकर्मी शफाकत अहमद भी शहीद हुए थे।
घटना के बाद कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने घटनास्थल पर मौजूद चार पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने के निर्देश एसएसपी सोपोर को दिए। उन्होंने कहा कि चारों पुलिसकर्मी आतंकियों पर ठीक से जवाबी कार्रवाई नहीं कर पाए थे।
इससे पहले पिछले महीने में श्रीनगर में एक आतंकी ने पुलिस पार्टी पर खुलेआम फायरिंग की थी। जिसमें 2 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले को एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे ने कैद कर लिया था। जिसमें फुटेज में दिख रहा था कि एक आतंकी कपड़ों के अंदर राइफल छिपाकर लाया और एक दुकान पर खड़े सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद यूसुफ और कॉन्स्टेबल सोहेल अहमद पर गोलियां बरसा दी और फिर फरार हो गया।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)