जयपुर के सनाढ्य समाज समर्पित, सेवाभावी श्रीमान लाभेश चन्द्र शर्मा सा. को सनाढ्य समाज साहित्य मंडल का अतिरिक्त निदेशक मनोनीत कर मंडल परिवार हर्षित-गौरवांवित है l मंडल आपके निदेशक सहयोग (10,000/-) हेतु आभार व्यक्त करता है l
श्रीमान शर्मा सा. (उपरोक्त चित्र में बांये) सदैव समाज उत्थान,गौ सेवा, हमारे देश में परशुराम मंदिरो की खोज कर उनका परिचय लेखन कार्य में जुटे रहते है l आपने विगत दस वर्षो से सनाढ्य सरिता के जागरूकता अभियान को प्रोत्साहित कर जयपुर के 64 समाजजनों को इसकी आजीवन सदस्यता दिलाई है तथा आप इस संख्या का शतक पूर्ण करने काे संकल्पित है l आपकी प्रेरणा से सनाढ्य सरिता का अगले वर्ष इंदौर विशेषांक के बाद वर्ष 2023 में जयपुर विशेषांक का प्रकाशन विचाराधीन है, जो कि अवश्य ही एक यादगार एवं संग्रहणीय अंक होगा l सम्पूर्ण सनाढ्य समाज आपके समर्पित सेवाभाव को सादर नमन करता है तथा आपके मंडल के अतिरिक्त निदेशक मनोनयन पर गौरवांवित है, आभार व्यक्त करता है l
निवेदक-सनाढ्य समाज साहित्य मंडल, (सनाढ्य सरिता प्रकाशक) उदयपुर
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)