श्रीमाल श्री संघ गोपालगढ़ के अध्यक्ष ओमप्रकाश जैन ने बताया कि आज दिनांक 4/4/ 2021 को श्री आदेश्वर भगवान जैन श्वेतांबर मंदिर मोहल्ला गोपालगढ़ में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव भगवान का जन्म मोक्ष कल्याण बनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राजेश गोयल आयुक्त नगर निगम भरतपुर विशिष्ट अतिथि नवीन पाराशर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजीव जैन मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक भरतपुर ने कार्यक्रम शुरुआत की। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इसी कड़ी में अतिथियों द्वारा मंदिर परिसर में झंडारोहण किया गया । झंडारोहण के बाद बच्चियों द्वारा झंडा गान स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का माला एवं दुपट्टा पहना कर समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ राजेश गोयल ने कहा कि आज का समय जैन धर्म के सिद्धांतों पर चलने का समय है जैन धर्म ने जो सिद्धांत दिए दिए वह आज भी कायम है। कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि नवीन पाराशर जी ने कहा कि समाज द्वारा जो भी आदेश होगा। उसमें पूर्ण सहयोग मेरे द्वारा किया जाएगा इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजीव जैन ने भी भगवान आदेश्वर के जीवन परिचय से उपस्थित सभी लोगों का परिचय कराया कार्यक्रम में अभिषेक जैन विशिष्ट लोक अभियोजक, तरुण जैन एडवोकेट, बाबूलाल जैन, संपत जैन, भूपेन्द्र जैन, रूपेश जैन, महेंद्र गोठी, संजय जैन एडवोकेट एवं अन्य समाज से पधारे रॉकी कुंतल, राकेश फौजदार, एस एल एस ग्रुप के अध्यक्ष एवं युवा अधिवक्ता नीरज शर्मा, महबूब खान, रजत आर्य, गौरव बंसल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश खोंकर, पार्षद शैलेश पाराशर, अशोक लवानिया, अंजना लवानिया, अशोक सिंघल, एडवोकेट विष्णु गर्ग, सचिन फौजदार, सुनील लवानिया, डॉक्टर सौरभ शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में पधारे सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन सूचित जैन मनोज जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश जैन द्वारा सभी को धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)