संस्था अस्तित्व की उड़ान द्वारा पंचायत चुनाव में विजय हुई प्रत्याशी श्रीमती धर्म लता का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। संस्था के प्रवक्ता एडवोकेट तरुण जैन ने बताया कि हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में डीग पंचायत समिति के वार्ड नंबर 18 पास्ता धामरी से विजय हुई प्रत्याशी श्रीमती धर्म लता का भरतपुर के पुष्प वाटिका कॉलोनी में साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। साथ ही संस्था द्वारा प्रतीक चिन्ह भी दिया गया। इस मौके पर उपस्थित गजराज सिंह ने कहा कि अभिषेक जैन व उनकी टीम द्वारा कोरोना काल की दूसरी लहर में किए गए कार्य काफी सराहनीय है। उनके द्वारा समय-समय पर जो सामाजिक कार्य किए जाते हैं उनसे हमें प्रेरणा मिलती है। इस समारोह में एडवोकेट नीरज शर्मा, डॉक्टर सौरव शर्मा, राकेश सिंह, गौरव बंसल, त्रिलोक जैन, भारत कालरा, विष्णु गर्ग आदि सदस्य मौजूद रहे। टीम के सदस्य त्रिलोक जैन द्वारा कार्यक्रम में पधारे गए लोगों का आभार भी व्यक्त किया गया।
संस्था अस्तित्व की उड़ान द्वारा पंचायत समिति के चुनाव में विजय हुई प्रत्याशी धर्म लता का माल्यार्पण कर किया स्वागत-
130
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा) www.Marmikdhara.in.(Hindi)
previous post