कांग्रेस के दिग्गज नेता जितिन प्रसाद जब से बीजेपी में शामिल हुए हैं। तब से राजस्थान में कांग्रेस की रस्साकशी तेज हो गई है। राजस्थान में सचिन पायलट की नाराजगी को लेकर एक सियासी हलचल लगातार चल रही है। पायलट पिछले साल उन से किए गए वादे 10 महीने बाद भी पूरे नहीं होने पर नाराजगी जता चुके हैं। इस बीच पायलट कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के संपर्क में है। ऐसा बताया जा रहा है कि कल रात उनकी प्रियंका गांधी से बातचीत हुई है। बातचीत का ब्यौरा तो पता नहीं चला लेकिन माना जा रहा है कि पायलट ने प्रियंका से अपनी बात कह दी है।
पायलट आज दिल्ली जाएंगे।
ऐसा बताया जा रहा है कि पायलट आज दिल्ली भी जाने वाले हैं। दिल्ली में वह कांग्रेस के सभी सीनियर लीडर से मुलाकात कर सकते हैं। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि पायलट प्रियंका गांधी से कब मुलाकात करेंगे? क्योंकि पिछली बार बगावत के बाद उन्हें मनाने में प्रियंका की अहम भूमिका रही थी। इस समय कांग्रेस की पायलट को लेकर बहुत अधिक चिंता है। क्योंकि 2 दिन पहले ही राहुल गांधी के सबसे करीबी जतिन प्रसाद बीजेपी में शामिल हो गए थे।
दिल्ली में पायलट से कुछ नए वादे किए जाएंगे।
पायलट दिल्ली में कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अजय माकन और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात कर सकते हैं। यह दोनों ही नेता पायलट के मुद्दे को लेकर पिछले साल बनाई गई सुलह कमेटी में शामिल थे। हालांकि इस कमेटी की रिपोर्ट 10 महीने बाद भी नहीं आई है और पायलट की नाराजगी की वजह भी यही है।
सचिन कांग्रेस को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है।
सचिन पायलट ने अशोक गहलोत सरकार से नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कभी भी यह संकेत नहीं दिया कि वह कांग्रेश को छोड़ेंगे। उन्होंने कहा वह कांग्रेस में रहकर ही संघर्ष करेंगे। सियासी हलकों में यह विदित है कि पायलट की मुख्य लड़ाई अशोक गहलोत से है ना कि कांग्रेस से। इन दोनों के बीच सत्ता के संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। सचिन पायलट जयपुर में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं। सचिन पायलट में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने की सिफारिश की है। मैं कांग्रेस के सभी कार्यक्रमों में लगातार अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं। और यह जाहिर कर रहे हैं कि वह कांग्रेस के साथ हैं।
सचिन खेमे के विधायक हेमाराम चौधरी इस्तीफा देने के बाद पहली बार पायलट से मिले।
अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास में भेदभाव समेत कई मुद्दों से नाराज इस्तीफा देने वाले विधायक हेमाराम चौधरी गुरुवार रात जयपुर पहुंचे थे। शुक्रवार को उन्होंने सचिन पायलट से मुलाकात की है। हेमाराम चौधरी पायलट के समर्थक हैं और पिछले साल बाड़ेबंदी में उनके साथ ही थे। हेमाराम का कहना है,”मैं इस्तीफा दे चुका हूं। अध्यक्ष जब बुलाएंगे तब मैं उनके सामने पेश हो जाऊंगा। इस्तीफे पर फैसला अध्यक्षों करना है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)