पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का जन्मदिन 7 सितंबर को है। पायलट के जन्मदिन पर उनके समर्थक कई कार्यक्रमों की तैयारी में जुटे हैं। पायलट के जन्मदिन पर उनके समर्थक राजधानी जयपुर से लेकर हर जिले में शक्ति प्रदर्शन करेंगे। इस बार पायलट के जन्मदिन पर उनके समर्थक प्रदेश भर में पेड़ पौधे लगाने का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। हर विधानसभा क्षेत्र में 5000 पौधे लगाने का टारगेट है। पूरे प्रदेश में पायलट की कोर टीम 10 लाख पौधे एक ही दिन में लगाकर नया रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगी।
सचिन पायलट का यह जन्मदिन ऐसे समय पर आ रहा है जब उनके समर्थक लगातार सुलह के समय तय हुए मुद्दों का समाधान करने की मांग उठा रहे हैं। ऐसे समय में पायलट समर्थक प्रदेश भर में प्रजेंश दिखाकर नया सियासी नरेटिव बनाना चाहते हैं। पायलट के जन्मदिन से 1 दिन पहले 6 सितंबर को प्रदेशभर में प्लांटेशन का अभियान चलेगा। जन्मदिन पर पायलट अपने बंगले पर दिनभर समर्थकों से मिलेंगे। सचिन पायलट समर्थकों ने वृक्षारोपण के लिए अभी से ग्राउंड पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए पोस्टर, बैनर भी बन कर तैयार हैं। कई पोस्टर का सचिन पायलट विमोचन कर चुके हैं।
सचिन पायलट ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर का दौरा किया था। उस दौरान सीएम के क्षेत्र में पायलट समर्थकों ने जिस अंदाज में उनका स्वागत किया था, उसके भी सियासी मायने हैं। बाड़मेर, जोधपुर के बाद अलवर और दौसा के दौरे में भी सचिन पायलट का स्वागत करने समर्थकों की भीड़ दिखाई दी। इस दोनों को पायलट के क्षेत्रवार शक्ति प्रदर्शन से ही जोड़ कर देखा जा रहा है।
पौधे लगाने के अभियान का इमोशनल जुड़ाव-
पायलट के समर्थकों ने इस बार पर्यावरण बचाने का संदेश देने के लिए पौधे लगाने का अभियान हाथ में लिया है। पेड़ लगाने के अभियान के पीछे भी कार्यकर्ताओं की कोशिश आपस में कार्यकर्ताओं को जोड़ने की है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस तरह के स्थानीय स्तर के अभियानों के जरिए ही लोग जुड़ते हैं। जिसने भी पौधा लगाया है उसका एक इमोशनल जुड़ाव होता है। सचिन पायलट की टीम यही चाहती है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)