जयपुर – सियासत अपने रंग बदलती है यह कहावत काफी पुरानी है लेकिन सत्य है | ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को आया | पूर्व पीसीसी अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट द्वारा जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बगावती तेवर दिखाए गए थे, उसके बाद जब वे वापस सरकार के समर्थन में उठ खड़े हुए | तब उनके और मुख्यमंत्री के बीच मचे सियासी घमासान में विश्वास मत के दौरान विधानसभा में पायलट को बैठने हेतु काफी पीछे किसी दी गई थी | अब जब सब कुछ सामान्य हो गया है और पायलट भी मुख्यधारा में आ गए हैं तो ऐसे में उन्हें विधानसभा में विशेष सत्र के दौरान वापस आगे की सीट दी गई है |
अभी विधानसभा का विशेष सत्र चल रहा है जिसमें पायलट को आगे की सीट दी गई है | इस सत्र में पायलट परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बगल वाली सीट पर बैठे नजर आए | उनको मंत्रियों के बराबर स्थान दिया जाने की हालांकि खुलकर कोई चर्चा नहीं हुई लेकिन दबे स्वर में इसकी प्रतिक्रिया देखने में आई है | विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक अब पायलट को उनका सम्मान पार्टी में वापस दिया गया है| अब देखना यह है कि पार्टी में उनका कद भी भविष्य में सरकार द्वारा बढ़ाया जाता है या नहीं|
भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)