117
- चाचा के साथ ट्यूशन जा रही 7 साल की बच्ची और छोटा भाई को ट्रैक्टर ने कुचला।
टोंक के जिंसी रोड पर बुधवार सुबह सड़क हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की उम्र 7 साल और 3 साल बताई जा रही है। हादसे में बच्चों के चाचा भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनका इलाज अभी जारी है। वही दोनों बच्चों के शव जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है। साथ ही परिवार जन को घटना की सूचना दी दी गई है।
बता दें कि घटना आज सुबह की है। जब बाइक सवार चाचा नितेश (35) अपनी 7 साल की भतीजी साक्षी को ट्यूशन छोड़ने जा रहा था। तभी 3 साल का भतीजा अक्षत भी जिद करके बहन को छोड़ने के लिए साथ गया था। इसी दौरान रेत भरकर जा रहे ट्रैक्टर ने जिंसी रोड पर बाइक को टक्कर मार दी। दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में साक्षी का सिर ट्रैक्टर के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बाइक चला रहे नितेश की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मोर्चरी के बाहर कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में परिजन यहां पहुंचे और विलाप करते रहे।
मृतक बच्चे शहर के सेंट सोल्जर स्कूल के निदेशक बाबूलाल शर्मा की बहन के दोहता – दोहती है। जो अपने चाचा नितेश के साथ ट्यूशन जा रहे थे। हादसे के बाद स्कूल प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। वही ट्रैक्टर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है। और आरोपी की तलाश जारी है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)