नई दिल्ली, सरकार के साथ किसान संगठनों की 7वे राउंड की बातचीत बेनतीजा हुई। इस बातचीत में कोई हल नहीं निकल पाया।अब किसानों की अगली मीटिंग 8 जनवरी को होगी। किसानों का कहना है कि कानून वापसी तक वे घर वापसी नहीं करेंगे। सरकार के साथ मीटिंग के बाद किसान संगठन के नेताओं ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आज तीनों बिलों और एमएसपी कानून वापसी पर बात हुई। सरकार ने 8 जनवरी को बात करने के लिए बुलाया है।
कृषि मंत्री ने बताया कि 8 जनवरी की वार्ता पर निष्कर्ष की उम्मीद है। किसान संगठनों से बातचीत करने के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज किसान यूनियन के साथ चर्चा हुई तीनों कानूनों पर एमएसपी पर भी बातचीत हुई लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। इसलिए 8 जनवरी को फिर से बैठक होगी। आज की जो सकारात्मक बातचीत हुई है उसे लगता है कि आगे की वार्ता में कोई निष्कर्ष निकलेगा। कृषि मंत्री ने कहा जब चर्चा होती है तो कानूनी पहलू की समस्या सामने आती है। देश का भी ध्यान रखना होता है। हम लोग चाहते हैं यूनियन क्लॉज वाइज चर्चा हो, एमएसपी पर भी बात हुई लेकिन किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई। किसान एक्ट निरस्त करने पर अड़े रहे।
इससे पहले सरकार के साथ किसान संगठनों की मुलाकात के दौरान लंच ब्रेक का विरोध किया। सूत्रों के हवाले से खबर है कि किसान संगठन के प्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल और सोम प्रकाश के साथ लंच करने से साफ इनकार कर दिया।
उल्लेखनीय है कि आज यानी सोमवार को किसान आंदोलन का 40 वा दिन है। आज किसान संगठनों और सरकार के बीच सातवें दौर की बातचीत हुई। किसान फिलहाल तीनों कानूनों की वापसी पर अड़े हुए हैं। किसान संगठनों का कहना है जब तक कानून वापस नहीं लिए जाएंगे तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)