सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की पांचवी सीरीज की बिक्री 9 अगस्त से 13 अगस्त तक चलने वाली है।
इसका भाव 4790 रुपए प्रति ग्राम तय ऑनलाइन अप्लाई और डिजिटल पेमेंट करने पर प्रति ग्राम में 50 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा यानि आपको 10 ग्राम सोने के 47400 रुपए देने होंगे।
विशेषताएं:–
1- इसमें इश्यू प्राइस पर हर साल ढाई परसेंट तक का ब्याज मिलता है।
2.-कम से कम 1 ग्राम और अधिकतम 4 किलो वैल्यू तक का फोन खरीद सकते हैं
3.- बांड का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल का रहता है
4. -यह बांड NSE पर भी ट्रेड करते हैं।
सॉवरेन गोल्ड बांड क्या है-
यह एक सरकारी बांड होता है इसे डीमेट के रूप में परिवर्तित कर सकते हैं इसका मूल्य सोने के वजन में होता है यदि बांड 5 ग्राम सोने का है तो 5 ग्राम सोने की कितनी कीमत होगी उतनी बांड की कीमत होगी आरबीआई यह बॉन्ड भारत सरकार की तरफ से जारी कर रहा है।
न्यूनतम एवं अधिकतम निवेश:–
एक व्यक्ति एक वित्त वर्ष में कम से कम 1 ग्राम अधिकतम 4 ग्राम तक बॉन्ड खरीद सकता है लेकिन ट्रस्ट के लिए खरीद की अधिकतम सीमा 20 किलोग्राम है।
8 साल की मैच्योरिटी अवधि-
मैच्योरिटी अवधि 8 साल की है लेकिन निवेशक 5 साल बाद भी पैसा ले सकता है।
लोन की सुविधा:-
एनएससी के मुताबिक लोन लेने के दौरान कॉलेटरल के रूप में भी सॉवरेन गोल्ड बांड का प्रयोग कर सकते हैं।
2.50% तक का अतिरिक्त ब्याज:-
इश्यू प्राइस पर हर साल 2.50% का निश्चित ब्याज मिलता है।यह पैसा हर 6 महीने में आपके खाते में पहुंच जाता है यानी 48070 रुपए के निवेश पर हर साल 1215और 8 साल में कुल 10630 रुपए ब्याज के मिलेंगे।
सुरक्षा और शुद्धता के मामले में निश्चिंतता:-
उसकी शुद्धता की जनता करने की कोई आवश्यकता नहीं है । NSE के अनुसार गोल्ड बॉन्ड की कीमत इंडियन बुलियन एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित 24 कैरट शुद्धता की कीमत से लिंक होता है इसे डीमेट के रूप में रखा जा सकता है। ( पेपर फॉर्म) में इस पर कोई खर्च नहीं होता।
टैक्स –
इसमें 8 साल की पीरियड तक कोई टैक्स नहीं है लेकिन 5 साल के बाद पैसा निकालते हैं तो इसमें होने वाली लाभ पर लोंग टर्म कैपिटल गैन (एलटीसीजी) टैक्स 20.80 लगता है।
ऑफलाइन निवेश-
बैंक की शाखाओं पोस्ट ऑफिस स्टॉक एक्सचेंज और स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के जरिए इस में निवेश किया जा सकता है। निवेशक को आवेदन फॉर्म भरना होगा निवेश के लिए पैन नंबर अनिवार्य है यह बॉन्ड एनएससी पर भी ट्रेंड करते हैं।
विकास शर्मा (मार्मिक धारा)