7 मई , जयपुर वैश्विक कोरोना महामारी से जहां पूरा देश संघर्ष कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ कुछ राशन डीलर, अस्पताल कर्मी व अन्य जिम्मेदार लोग अपने कर्तव्यों का निर्वाह नहीं कर रहे हैं। आम जनता भूखमरी, इलाज के लिए इधर-उधर लाइनों में लगी है। जहां सरकारी तंत्र केवल कंट्रोल रूम बनाकर अपनी इतिश्री कर रहा है। समस्या का कोई निदान नहीं निकल रहा है। सरकारी कर्मियों की टालमटोल नीति से समस्याएं कम नहीं हो रही है बल्कि बढ़ रही हैं।
सूत्रों के अनुसार सेक्टर 35 के राशन डीलर राम सिंह राणावत की दुकान के बाहर सुबह से लाइन लगी हुई है। लेकिन राशन डीलर दुकान खोलने का कष्ट नहीं कर रहा है। स्थानीय निवासी चंद्रभान सक्सेना में इस समस्या को कंट्रोल रूम एसडीएम, कलेक्टर पर फोन किया। लेकिन राशन डीलर के आगे सारे कंट्रोल रूम हार गये। नोटिस बोर्ड पर कोई सूचना नहीं की गई है। स्थानीय लोगों ने परेशान होकर उच्च अधिकारियों को बताया है। अब देखना है कि क्या कार्रवाई होगी?
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)