देश में कोरोना को लेकर पहले ही हाहाकार मचा हुआ है। और दूसरी ओर फिल्म इंडस्ट्री के सेलिब्रिटीज लगातार इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। अब हाल ही में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी। कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद अल्लू अर्जुन ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है। साथ ही उन्होंने पिछले दिनों उनके टच में आए लोगों से अपना कोविड टेस्ट करवाने की भी अपील की है।
अल्लू अर्जुन ने अपने पोस्ट में लिखा कि “हेलो एवरीवन, मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैंने खुद को घर पर ही क्वॉरेंटाइन कर लिया है। और सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं। पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि अपना कोविड टेस्ट करवाएं। घर पर रहें, सुरक्षित रहें। और मौका मिलने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं। मैं अपने सभी शुभचिंतकों और प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि मेरी चिंता ना करें, क्योंकि मैं ठीक हूं।”कोरोना की दूसरी लहर में बीते कुछ हफ्तों में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इस वायरस की चपेट में आए हैं।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)