दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन प्रोड्यूसर सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) केंद्र सरकार के साथ कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के सप्लाय कांटेक्ट पर साइन करने वाली है। इसके अनुसार सरकार को एक डोज250 रुपए में मिलेगी।
सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया(SII) मैं भारत में कोवि शील्ड के लिए इमरजेंसी अप्रूवल मांगा है और सरकारी सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि जल्दी ही इस पर कोई फैसला हो सकता है। इमरजेंसी अप्रूवल की प्रोसेस को पहले ही तेजी दे दी गई है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो जनवरी से देश में वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। कोविशील्ड को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका ने मिलकर विकसित किया है। भारत में सीरम इंस्टिट्यूट ने ही इसके फेज 2/3 के ट्रायल्स करवाए हैं।
SII के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अदार पूनावाला ने पहले भी कहा था कि वैक्सीन का एक डोज भारत के प्राइवेट मार्केट में 1000 रुपए में उपलब्ध होगा।सरकार के साथ बड़े पैमाने पर सप्लाई डील कम कीमत होगी। पहले कहा जा रहा था। इस वैक्सीन की कीमत $3 यानी ₹225 से ₹250 में सरकार को उपलब्ध कराई जाएगी। पूनावाला ने यह भी कहा था कि सबसे पहले भारत में वैक्सीन को सप्लाई करने पर फोकस किया गया है।
दूसरी तरफ फाइजर कंपनी भी भारत सरकार से डील करना चाहती है। भारत में 97 लाख से ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं। अमेरिका के बाद दुनिया भर में पॉजिटिव केस के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है। इस समय फाइजर वैक्सीन ने भी भारत में इमरजेंसी अप्रूवल मांगा है। फाइजर की वैक्सीन की कीमत 1450 रुपए प्रीति डोज के आसपास रहने की उम्मीद है। फाइजर ने कहा है कि यदि सरकार बड़े पैमाने पर कोई सप्लाई डील करती है तो कीमत कम भी हो सकती है।
भारत की स्वदेशी वैक्सीन को बनाने वाली हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने भी अपनी वैक्सीन के लिए सरकार से इमरजेंसी अप्रूवल मांगा है। इस वैक्सीन को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी (NIV) के साथ मिलकर तैयार किया गया है। 300 ₹400 रुपए प्रीति डोज रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)