निविदा निरस्त करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन।
बांदीकुई, शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर नगर पालिका बांदीकुई द्वारा सीसीटीवी कैमरे की निविदा में अनियमितताओ का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की व अधिशासी अधिकारी के चेंबर में पहुंच उनके समक्ष नाराजगी जाहिर करते हुए निविदा को रद्द करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा।
नगर पालिका में पहुंचे पार्षदों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि निकाली गई निविदा में कहीं भी बीएसआर रेट का उल्लेख नहीं है जोकि नियम विरुद्ध है, निविदा में कहीं भी संवेदक की वित्तीय स्थिति देखने के लिए कोई भी शब्द का उल्लेख नहीं किया गया है जबकि राज्य सरकार द्वारा निकाली जाने वाली निविदाओं में संवेदक की वित्तीय स्थिति देखने के लिए संवेदक के 3 महीने का टर्नओवर आपके द्वारा जारी की गई निविदा की अनुमानित लागत के तीन गुना तक मांगा जाता है , निकाली गई निविदा में संवेदक को भुकतान करने की प्रक्रिया पर भी पार्षदों ने सवाल खड़े करते हुए नियम विरुद्ध बताया है। पार्षदों ने बताया की निकाली गई निविदा में पेनल्टी का प्रावधान नहीं दिखाया गया है ओर भी कई अनियमितता का जिक्र करते हुए अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया ओर बताया गया कि यदि निविदा रद्द नहीं कि गई तो पार्षदों व आमजन के साथ आंदोलन की राह पकड़ी जाएगी। इस दौरान नगर पालिका वाइस चेयरमैन राजेश शर्मा, पार्षद गजानंद मधुकर, राघवेंद्र सिंह, कुसुम लता शर्मा, ममता सहारा, विष्णु सैनी, मुकेश तिवारी, नीरज गुप्ता, पूर्व चेयरमैन चंद्रमोहन अकोदिया, पूर्व पार्षद रामकिशन बेरवा सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे।