दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र के 3 स्टाफ मेंबर्स कोरोनावायरस संक्रमित हो गए हैं। इसके बाद सुपरस्टार धर्मेंद्र ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया। हालांकि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 85 साल से धर्मेंद्र ने एक न्यूज़ वेबसाइट से कहा “मुझ पर भगवान की कृपा है, मेरी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। मैं वाकई नहीं जानता कि कोविड-19 की दूसरी लहर के साथ क्या हो रहा है, लेकिन यह निश्चिततौर पर खतरनाक है। सिचुएशन पर कंट्रोल करना होगा, नहीं तो चीजें हाथ से निकल जाएगी।”
रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेंद्र अपने स्टाफ मेंबर्स का अच्छे से ख्याल रख रहे हैं जो कोरोना संक्रमित हुए हैं। उन्होंने उनकी फैमिली मेंबर से भी आइसोलेट करने के लिए कहा है। पिछले सप्ताह धर्मेंद्र ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया है। उन्होंने वैक्सीनेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा था “मैं यह दिखावे के लिए नहीं, बल्कि आप सब को प्रेरित करने के लिए कर रहा हूं। दोस्तों अपना ध्यान रखें।”
धर्मेंद्र अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने बताया था कि वे उन्हें फॉलो करने वालों के नाम तक जानने लगे हैं। साथ ही धर्मेंद्र ने उनसे नफरत करने वालों के नाम इमोशनल मैसेज भी दिया था। पिछले दिनों धर्मेंद्र ने एक बयान में अपनी अपकमिंग फिल्म “अपने 2” के बारे में बात की थी उन्होंने कहा था “मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है। पूरी यूनिट का साझा प्रयास है। आप सब से बहुत प्यार मिला, अब मैं बहुत खुश हूं। क्योंकि पूरी फैमिली के साथ अपने 2 की शूटिंग करूंगा। यह बहुत खास फिल्म होगी और मैं शूट के लिए तैयार हूं।”
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)