मुंबई-“KGF Chapter 1” की रिलीज के बाद से ही फ्रेंड्स को KGF के दूसरे चैप्टर का बेसब्री से इंतजार था। KGF Chapter 1 साल की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। जिसके बाद मेकर्स ने फैंस के बज को बढ़ाते हुए इसके दूसरे पार्ट का ऐलान किया था। KGF Chapter 2 के दमदार पोस्टर के बाद अब इसका धमाकेदार टीचर भी आउट हो गया है। जिसमें अधीरा समेत राॅकी का बेहतरीन अंदाज देखने को मिल रहा है।
हालांकि टीजर 8 जनवरी को यश के बर्थडे पर रिलीज होना था। लेकिन कुछ लोगों ने इसे लीक कर दिया। जिसके बाद मेकर्स को भी ऑफिशल टीजर रिलीज करना पड़ा। जहां संजय दत्त ने नए पोस्टर के साथ इसका टीजर शेयर किया, तो वही यश ने एक वीडियो में फैंस को बताया “कुछ महान लोगों ने टीजर को लीक कर दिया था, मुझे नहीं पता कि क्या वजह थी, लेकिन मैं इससे जरा भी परेशान नहीं हूं मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।”
फिल्म “KGF Chapter 2” के टीजर में राॅकी का बचपन और उसकी मां का स्ट्रगल दिखाया गया है। साथ ही इसमें अधीरा का भी विलेन अवतार देखने को मिल रहा है। वही राॅकी को फुल ऑन हीरो अवतार में शानदार तरीके से गाड़ियां उड़ाते देखा जा सकता है। फिल्म में रवीना टंडन भी मुख्य भूमिका में हैं जो कि एक सांसद का किरदार निभा रही हैं।
“KGF Chapter 2” स्टार कास्ट में संजय दत्त, यश और रवीना टंडन के अलावा श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज जैसे कई बड़े सितारे शामिल हैं। हालांकि अब तक इस मोस्ट अवेटेड फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
दर्शकों को KGF Chapter 2 मूवी का बेसब्री से इंतजार- केजीएफ चैप्टर 1 मूवी के सुपरहिट होने के बाद से ही दर्शकों को चैप्टर 2 का बेसब्री से इंतजार है। केजीएफ चैप्टर 2 का टीजर के रिलीज के बाद अब दर्शकों को मूवी आने का इंतजार है। और मेकर्स की माने तो मूवी केजीएफ चैप्टर वन की तरह ही दर्शकों को काफी पसंद आएगी।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)