नई दिल्ली, शुरू से ही विवादों में गिरती जा रही है”तांडव मूवी”। वेब सीरीज “तांडव”की आपत्तिजनक दृश्यों के लिए लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप में इसके निर्माता निर्देशक, लेखक और अन्य के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में एफ आई आर (FIR) दर्ज कराई गई थी।
जिसके बाद इन सभी की गिरफ्तारी की मांग की जाने लगी और पुलिस भी इनसे पूछताछ करने के लिए निर्माता निर्देशकों के घर पर गई थी। हालांकि अभी तक इनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है और आप उस सुप्रीम कोर्ट से भी इन्हें झटका लग गया है।
तांडव के निर्माता, लेखक और अभिनेता को सुप्रीम कोर्ट से फटकार मिली है और उनके खिलाफ अब देशभर में एफ आई आर पर अंतरिम संरक्षण देने से भी कोर्ट ने मना कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि राहत के लिए हाईकोर्ट जाएं।
इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट में सभी एफ आई आर को आपस में जोड़ने का नोटिस जारी किया है और अब आगे इस मामले पर 4 हफ्ते बाद अगली सुनवाई होने की बात कही है। उल्टा सुप्रीम कोर्ट ने ही नोटिस जारी कर दिया।
लगातार तांडव की हो रही आलोचना के बीच डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी थी। उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “हम वेब सीरीज तांडव को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया को बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।”
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ सोमवार को एक मीटिंग के दौरान वेब सीरीज के विभिन्न पहलुओं और कंटेंट से संबंधित लोगों की भावनाओं को आहत करने को लेकर काफी संख्या में शिकायत मिली है।”लेकिन उनकी इस माफी से भी कोई फायदा नहीं हुआ।
लखनऊ के हजरतगंज थाने, ग्रेटर नोएडा, शाहजहांपुर और जबलपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था। शिकायत में कहा गया कि तांडव ने उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। जिस वजह से वेब सीरीज के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर सैफ अली खान, सुनील ग्रोवर और डिंपल कपाड़िया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
विवाद बढ़ता देख वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी है। हाल ही में उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “हम वेब सीरीज तांडव को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया को बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।सूचना प्रसारण मंत्रालय के साथ सोमवार कोई मीटिंग के दौरान वेब सीरीज के विभिन्न पहलुओं और कंटेंट से लोगों की भावनाओं को आहत करने को लेकर काफी संख्या में शिकायत मिली है।”
बॉलीवुड लगातार इस प्रकार धार्मिक भावनाओं को भड़काने का कार्य करता है। पहले आमिर खान की फिल्म”पीके”भी विवादित रही है। लेकिन इन बॉलीवुड के लेखक, निर्माताओं, अभिनेताओं पर कोई असर नहीं है। इस कारण सुप्रीम कोर्ट को ऐसा फैसला लेना पड़ा।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)
सुप्रीम कोर्ट ने “तांडव” की टीम को लगाई फटकार।
101