काफी लंबे समय से फिल्म “चेहरे” में रिया चक्रवर्ती की मौजूदगी पर जो सस्पेंस बना हुआ था, वह अब खत्म हो गया है। फिल्म चेहरे के ट्रेलर की रिलीज के साथ ही यह साफ हो गया है कि रिया रूमी जाफरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का हिस्सा है। उनका कोई डायलॉग तो सुनने को नहीं मिला, लेकिन पहली नजर में महसूस होता है कि इमरान हाशमी का किरदार रिया के किरदार को हासिल करने के लिए पत्नी को धोखा देता है। यहां तक कि उसकी हत्या की साजिश भी रखता है और इसकी कलई अमिताभ बच्चन का किरदार खोलता है।
फिल्म के डायरेक्टर रूमी जाफरी और प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा “रिया चक्रवर्ती के किरदार से किसी तरह की काट छांट नहीं हुई है। उनके चलते फिल्म में अहम ट्विस्ट आता है। सभी कलाकारों को माकूल स्क्रीन टाइम और स्पेस मिला है। फिल्म में हर किसी की रहस्यमई बैकस्टोरी है। लोगों को अच्छी सस्पेंस थ्रिलर मिलेगी।”
अब तक फिल्म “चेहरे” के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं। जिनमें रिया चक्रवर्ती का चेहरा शामिल नहीं किया गया है। यहां तक कि टीजर से भी वह गायब थी। इसके बाद चर्चा शुरू हो गई थी कि सुशांत सिंह राजपूत के फैंस की नाराजगी से बचने के लिए फिल्म के मेकर्स ने रिया को ड्रॉप कर दिया है। 2019 में रिया ने रूमी जाफरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग की थी और फर्स्ट लुक भी सोशल मीडिया पर साझा किया था।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)