फिल्म आदिपुरुष में लंकेश का रोल निभा रहे सैफ अली खान ने बयान वापस लिया, बोले लोगों को दुख पहुंचाने का इरादा नहीं था
टी सीरीज की मेगा बजट फिल्म आदिपुरुष में लंकेश का किरदार निभा रहे सैफ अली खान ने अपने बयान पर माफी मांगी है। हाल ही में दिए गए उनके बयान जिसमें उन्होंने सीता के अपरहण को जायज ठहराने का बयान दिया था उस बयान के ऊपर सैफ ने माफी मांगी। सैफ ने कहा “मुझे पता चला है कि हाल ही में मेरे एक इंटरव्यू में दिए गए बयान पर विवाद हुआ है इसमें कुछ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है और मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था कि मैं किसी की भावनाओं या किसी धर्म के विरुद्ध कोई बात कहूं मैं अपने दिए गए बयान के लिए माफी मांगता हूं और इसे वापस लेता हूं”
सैफ के इस बयान पर राम कदम ने कहा की हिंदू भावनाओं को आहत करने वाली कोई भी चीज भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी।
बयान जिस पर हुआ बवाल-हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा था कि एक राक्षस राजा का किरदार निभाना दिलचस्प है। इसकी निंदा की जाती है लेकिन हमने इसे मानवीय और दिलचस्प बनाया है हमने राम के साथ युद्ध और सीता के अपहरण को सही साबित करने की कोशिश की है लक्ष्मण ने सूर्पनखा की नाक काट दी थी रावण ने इसके बदले के लिए ऐसा किया क्योंकि राम ने उनकी बहन के साथ ऐसा किया था। इसी बयान के बाद चौतरफा आलोचना झेल रहे सैफ ने कहा कि भगवान राम मेरे लिए हमेशा से ही सच्चाई, नेकी, और नायक के प्रतीक रहे हैं आदिपुरुष फिल्म बुराई पर सच्चाई की जीत पर आधारित है और पूरी टीम इसी बात को लेकर मिलकर काम कर रही है इस कहानी को बिना तोड़े मरोड़े पेश किया जाएगा। इस फिल्म में सैफ के अलावा साउथ सुपरस्टार प्रभास भी है जो भगवान राम के रोल में नजर आएंगे और डायरेक्शन तानाजी फिल्म बनाने वाले ओम रावत कर रहे हैं।
वहीं सैफ अली खान के रावण वाले बयान पर मुकेश खन्ना बरसे कहां अपने धर्म में ऐसा करके दिखाओ मार खाओगे। सैफ अली खान की इस बयान को लेकर मुकेश खन्ना ने किया हंगामा। प्रसिद्ध टेलीविजन और बॉलीवुड अभिनेता मुकेश खन्ना भी सैफ अली खान के बयान पर उग्र दिखाई दिए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा करते हुए एक लंबा पोस्ट भी लिखा है जिसमें उन्होंने कहा कि सैफ को बोलने से पहले सोचना चाहिए था इसके साथ ही उन्हें सावधान रहने की भी बात कही।सैफ के इंटरव्यू के बारे में बात करते हुए मुकेश खन्ना ने लिखा”अभी भी अनजाने में फिल्म निर्माता अनजाने में हमारे सनातन धर्म और धार्मिक पात्रों से फिल्म ट्यूनर नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं लक्ष्मी बम विस्फोट नहीं हुआ, एक और हमला।सैफ अली खान ने अपने साक्षात्कार में कहा कि यह होगा। उनके लिए लंकेश का किरदार निभाना दिलचस्प है इसमें रावण को बुरा नहीं बल्कि मानवीय और मनोरंजक दिखाया गया है हम उसे दयालु बनाएंगे और सीता हरण को भी उचित ठहराया जाएगा। पता नहीं सैफ को यह इतना आसान क्यों लग रहा है लंकेश नो बॉल। जो भी आप चाहते हैं, उसे बल्ले से स्विंग करें। राम रावण नहीं बन सकते, रावण राम नहीं है, इसलिए रावण को दयालु बनाने के लिए भाई क्यों खेलते हैं,”मुकेश खन्ना ने अपने पोस्ट में आज ही लिखा”क्या इसमें कोई साजिश है या क्या एक कोशिश की गई पदोन्नति है अब ऐसा लगता है कि हमें भी सावधान रहना होगा। अब ब्रेकिंग न्यूज़ यह है कि सैफ अली खान) ने लिखित माफी मांगी है”यह मामला है, अंग्रेजों ने एक खूबसूरत शब्द बनाया है सॉरी। तीर मारो, बम मारो, मुझे पंच करो, सॉरी बोलो, हमें स्वीकार मत करो। तुम बोलने से पहले क्यों नहीं सोचते। मैंने इस रावण कांड पर अपनी प्रतिक्रिया का एक छोटा वीडियो छोड़ दिया है जिसे मैं तुम्हारे साथ साझा करना चाहता हूं। यह पोस्ट मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)