जिले के खारिया नींव निवासी उप प्रधान कन्हैयालाल ओझा के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छूटकर आए उप प्रधान ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उनका अपहरण किया तथा 50 लाख रुपए मांगे। 18 लाख रुपए देने के बाद बदमाशों ने उन्हें छोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की है। मामले में एक महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
सोजत थाना प्रभारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि खारिया नीव निवासी सोजत उप प्रधान कन्हैयालाल ओझा ने रिपोर्ट में बताया कि गांव के ही महेंद्र कुमार जाट 10 मई को उनको अपने खेत पर यह कह कर ले गया कि उसके परिचित की सगाई के लिए कुछ लोग उसके कुएं पर आए हुए हैं। वहां चलना है। जैसे ही वह गांव के बाहर निकले वहां पहले से तैयार खड़ी बोलेरो में उसे जबरदस्ती बिठाया गया। इसमें चार लड़के और एक लड़की पहले ही बैठे थे। रिपोर्ट में बताया कि बदमाशों ने बोलेरो में बैठी युवती के साथ उसका जबरदस्ती वीडियो बनाया। इसके बाद मारपीट कर बिलाड़ा की तरफ खेत में ले गए। जहां उसे बंधक बनाकर रखा। छोड़ने के बदले 50 लाख की फिरौती मांगी गई थी। पैसा ना देने पर युवती के साथ बनाया वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
रिपोर्ट में बताया कि बदमाशों के दबाव में आकर उसने कुछ रुपए ऑनलाइन मंगवाए तथा कुछ परिचितों को कॉल कर कहा कि मेरा नाम लेकर आने वाले युवक को रुपए दे देना, आवश्यक कार्य है। बदमाश खुद रुपए लेने नहीं गए तथा अपने किसी परिचित को रुपए लेने के लिए वहां भेजा। उन्होंने बदमाश को 18 लाख दिए। तब बदमाशों ने कन्हैयालाल को 14 मई को छोड़ा।
रिपोर्ट में बताया कि बदमाशों का 2 दिन पहले फिर फोन आया उन्होंने 10 लाख रुपए और मांगे हैं। और रुपए नहीं देने पर युवती के साथ वाला वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जिसके बाद उप प्रधान कन्हैयालाल ने 25 मई शाम को सोजत थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखवाई। खारिया निवासी महेंद्र कुमार जाट सहित चार- पांच अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)