True Facts Newspaper, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने स्टार हेल्थ के शेयरों पर तेजी की उम्मीद जताई है । मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फर्म ने 28 जून 2024 को अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक को बाय करने के लिए कहा है। तथा टारगेट प्राइस 730 रुपए रखने की कहा है। और यह संभावना जताई है कि यह शेयर 31 फीसदी तक का मुनाफा दे सकता है।
निवेशकों के लिए अच्छा शेयर बताएं
अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। क्योंकि ब्रोकरेज फर्म इस शेर पर बुलिश नजर आ रही है। शुक्रवार को कंपनी के शेरों में 5 फीसदी की अधिक तेजी दिखाई गई। यह स्टॉक बीएससी पर 5.8 परसेंट कि बढ़त के साथ 558.95 रुपए के भाव पर बंद हुआ। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 32,725 करोड रुपए हो गया है। स्टॉक का 52 भी खाई 674. 95 रुपए और 52 वीक लो 477 रुपए है।
स्टार हेल्थ का टारगेट प्राइस क्या हो सकता है?
इस सवाल का जवाब देते हुए वह पेज पर मोतीलाल ओसवाल ने स्टार हेल्थ के शेरों में तेजी की संभावना जताई है। ब्रोकरेज हाउस ने 28 जून 2024 को अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक Buy करने की रेटिंग दी थी।₹730 का टारगेट प्राइस तय किया गया है। इस हिसाब से निवेशकों को करीब 31 फ़ीसदी का मुनाफा होने की संभावना है।
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
True Facts Newspaper
www.truefactsnews.com