बैंक पेपर की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर आई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 1022 पदों पर वैकेंसी निकालने का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए उम्मीदवार 30 अप्रैल तक एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा और इसमें सेलेक्ट होने वाले हर उम्मीदवार को हर महीने ₹41000 तक सैलरी दी जाएगी।
वैकेंसी डिटेल-
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निकाली गई वैकेंसी में कुल 1022 पद भरे जाएंगे। इसके तहत चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर, चैनल मैनेजर सुपरवाइजर और सपोर्ट ऑफिसर के पद पर भर्तियां होंगी।
वेतनमान-
चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को महीने के ₹36000 सैलरी मिलेगी जबकि चैनल मैनेजर सुपरवाइजर और सपोर्ट ऑफिसर के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को ₹41000 का वेतनमान मिलेगा।
चयन प्रक्रिया-
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। प्राप्त होने वाले आवेदनों की स्क्रीनिंग के बाद उन्हें शॉर्टलिस्ट कर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू 100 अंकों का होना और क्वालीफाइंग मार्क्स एसबीआई द्वारा बाद में दिए जाएंगे। कैंडिडेट के मार्क्स के आधार पर फाइनल सिलेक्शन की लिस्ट तैयार की जाएगी।
इन पदों के लिए स्टेट बैंक या किसी दूसरे सरकारी बैंक से रिटायर्ड कर्मचारी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए 60 से 63 साल तक की उम्र के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।