देशवासियों को कुछ ही दिनों में मिलेगी कोरोना वैक्सीन।
डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार ने यह तय किया है कि टीकाकरण कार्यक्रम की सभी जानकारी राष्ट्रीय स्तर से लेकर जमीनी स्तर तक लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी।चेन्नई के अस्पताल में वैक्सीन dry-run का जायजा लेने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सबसे पहले वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी और उसके बाद दूसरे फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगेगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है हर्षवर्धन ने कहा कि अगले कुछ दिनों में हमारे देशवासियों के लिए वैक्सीन उपलब्ध होगी।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने यह तय किया है कि टीकाकरण कार्यक्रम की सभी जानकारी राष्ट्रीय स्तर से लेकर जमीनी स्तर तक आम लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी।चेन्नई के अस्पताल में वैक्सिंग dry-run का जायजा लेने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सबसे पहले वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी और उसके बाद दूसरे फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगी।
ड्राई रन का दूसरा चरण-जयपुर में 5 सरकारी और एक निजी अस्पताल सहित राजस्थान में 102 सेंटर्स पर हो रहा है ड्राई रन। इसमें सभी कोरोनावायरस सेंटर पर ड्राई रन के लिए 25-25 हेल्थ वर्कर को बुलाया गया है।
कोरोना वैक्सीनेशन शुरू करने से पहले राजस्थान में आज dry-run का दूसरा चरण चल रहा है। इसके लिए प्रदेश के सभी 33 जिलों में प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में 102 केंद्र बनाए गए हैं। जयपुर में ड्राई रन तीन जगह पर किया जा रहा है।
सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा ने कहा कि जयपुर में ड्राय रन के लिए तीन अस्पताल चुने गए हैं। इनमें से शास्त्री नगर स्थित कांवटिया हॉस्पिटल, सीएचसी जामडोली और सीकर रोड स्थित सीकेएस हॉस्पिटल शामिल थे। लेकिन अब तीन सेंटर और बढ़ा दिए गए हैं। इनमें जयपुरिया अस्पताल, पीएचसी वाटिका और यूपीएचसी जगतपुरा शामिल है।डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने बताया कि दूसरे चरण में ड्राई रन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उनका कहना है कि 2 जनवरी को पहला चरण सफल रहा था।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि सभी कोरोनावायरस सेंटर पर इस बार भी dry-run के लिए 25-25 हेल्थ वर्कर बुलाए गए हैं। इस रिहर्सल में वह सभी प्रक्रिया अपनाई जाएगी जो आगे जाके टीकाकरण के समय होगी। इस दौरान कोल्ड चैन मैनेजमेंट, वैक्सीन की सप्लाई, स्टोरेज और लॉजिस्टिक्स के अलावा पूरी मशीनरी की तैयारियों को परखा गया है। चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के मुताबिक प्रदेश में 3000 केंद्रों का फिजिकल सत्यापन किया जा चुका है। गाइडलाइन के अनुसार सभी तरह के वेटिंग रूम, वैक्सीनेशन रूम और मॉनिटरिंग रूम जैसी सभी व्यवस्थाएं कर ली गई है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)