क्रिकेटर हरभजन सिंह क्रिकेट कि दुनिया के बाद फिल्मी दुनिया में भी नजर आएंगे। सोमवार को हरभजन की पहली तमिल फिल्म “फ्रेंडशिप” का टीजर रिलीज किया गया। हरभजन ने खुद भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीजर को तीन भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में शेयर किया। रोमांटिक स्पोर्ट्स फिल्म फ्रेंडशिप से हरभजन तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं
हरभजन ने टीजर शेयर कर लिखा “शार्प, क्रिस्प, इंटेंस, ये रहा मेरी फिल्म “फ्रेंडशिप” का टीजर, एंजॉय कीजिए।” हरभजन की यह फिल्म तीन भाषाओं तेलुगु, तमिल और हिंदी में ही रिलीज की जाएगी। फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से ही हरभजन के फैंस, फैमिली, फ्रेंड्स बॉलीवुड लेकर क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ी भी उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। उनकी एक्टिंग की भी तारीफ हो रही है। सुरेश रैना और वीवीएस लक्ष्मण ने भी इस फिल्टर टीजर शेयर कर हरभजन को बधाई दी।
हरभजन की फिल्म फ्रेंडशिप का निर्देशन जॉन पौल राज और शाम सूर्या ने किया है। फिल्म में हरभजन के अलावा जाने-माने एक्टर अर्जुन, तमिल बिग बॉस 3 फेम लोसलिया मारियानेसन और सतीश भी मुख्य भूमिकाओं में है। यह फिल्म पिछले साल 7 अगस्त को रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना के चलते इसकी रिलीज को टाल दिया गया।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)