हाईकोर्ट की जोधपुर मुख्यपीठ और जयपुर पीठ के न्यायाधीशों की बैठक व्यवस्था में बदलाव किया है। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांति के आदेश से व्यवस्था में बदलाव किया है। हर माह जयपुर पीठ के दो जज जोधपुर मुख्यपीठ और जोधपुर मुख्यपीठ के दो जज जयपुर पीठ में सुनवाई करेंगे। अब तक जयपुर पीठ में सुनवाई कर रही वरिष्ठ न्यायाधीश सबीना 5 से 30 जुलाई तक जोधपुर मुख्य पीठ में सुनवाई करेंगी। इसी तरह न्यायाधीश एसपी शर्मा 5 से 30 जुलाई तक जोधपुर मुख्य पीठ में सुनवाई करेंगे।
न्यायाधीश गोवर्धन बाढधार और न्यायाधीश अशोक गौड़ 2 अगस्त से 27 अगस्त तक जोधपुर मुख्यपीठ में सुनवाई करेंगे। न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता और न्यायाधीश इंद्रजीत सिंह 31 अगस्त से 24 सितंबर तक जोधपुर मुख्यपीठ में सुनवाई करेंगे। न्यायाधीश पंकज भंडारी और न्यायाधीश एनएस ढड्ढा 27 सितंबर से 22 अक्टूबर तक जोधपुर मुख्यपीठ में सुनवाई करेंगे।
न्यायाधीश महेंद्र गोयल और न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा 8 नवंबर से 3 दिसंबर तक जोधपुर मुख्यपीठ में सुनवाई करेंगे। न्यायाधीश मनोज कुमार व्यास और न्यायाधीश सीके सोनगरा 6 दिसंबर से 21 दिसंबर तक जोधपुर मुख्यपीठ में सुनवाई करेंगे। जोधपुर मुख्यपीठ में सुनवाई करने वाले न्यायाधीश भी अब जयपुर पीठ में सुनवाई करेंगे। वरिष्ठ न्यायाधीश संगीत लोढ़ा 6 से 30 जुलाई तक जयपुर पीठ में सुनवाई करेंगे।
वहीं न्यायाधीश देवेंद्र कच्छवाहा 5 से 30 जुलाई तक, वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता और न्यायाधीश रामेश्वर व्यास 2 अगस्त से 27 अगस्त, न्यायाधीश विजय विश्नोई और न्यायाधीश अरुण भंसाली 31 अगस्त से 24 सितंबर तक, न्यायाधीश पुष्पेंद्रसिंह भाटी और न्यायाधीश दिनेश मेहता 27 सितंबर से 22 अक्टूबर तक, विनीत कुमार माथुर 8 नवंबर से 3 दिसंबर तक तथा न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग 6 दिसंबर से 21 दिसंबर तक जयपुर पीठ में सुनवाई करेंगे। रजिस्ट्रार जनरल ने भी एक नोटिस जारी करते हुए जुलाई माह में वरिष्ठ न्यायाधीश सबीना के लिए जोधपुर मुख्यपीठ में कोर्ट संख्या 20 व न्यायाधीश एसपी शर्मा के लिए कोर्ट संख्या 22 में बैठक व्यवस्था रखी है।
भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)