161
- कॉम्बैट ट्रेनिंग के लिए टेक ऑफ कर रहा फाइटर प्लेन हुआ हादसे का शिकार।
इंडियन एयरफोर्स का फाइटर प्लेन मिग-21 बायसन एयरक्राफ्ट बुधवार सुबह हादसे का शिकार हो गया। इसमें इंडियन एयरफोर्स के एक ग्रुप कैप्टन शहीद हो गए। हादसा एयरफोर्स के सेंट्रल इंडिया बेस में उस समय हुआ जब मिग-21 एयरक्राफ्ट कॉम्बैट ट्रेनिंग के लिए टेक ऑफ कर रहा था। हादसे में शहीद कैप्टन का नाम ए गुप्ता बताया जा रहा है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक कॉम्बैट ट्रेनिंग एयरफोर्स के ग्वालियर बेस पर चल रही थी।
इंडियन एयरफोर्स ने इस हादसे के पीछे की वजह पता करने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी जांच बैठा दी है। एयरफोर्स ने हादसे में शहीद कैप्टन ए गुप्ता के लिए संवेदना व्यक्त की है। इंडियन एयरफोर्स ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है की एयरफोर्स का मिग-21 बायसन ने जैसे ही सेंट्रल इंडिया के एयरफोर्स बेस से उड़ान भरी वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्लेन क्रैश होने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)