युवा डी.जे. बजाने को लेकर अड़े रहे पुलिस ने कुछ लोगों को लिया हिरासत में
करौली । करौली जिले के हिंडौन से में भगत सिंह जयंती पर रैली निकालने को लेकर विवाद हो गया है । गौरतलब है कि करौली जिला कलेक्टर अंकित कुमार ने जिले में पहले से ही धारा 144 लागू की हुई है ऐसी स्थिति में अनावश्यक रूप से 5 से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते । इधर डीजे के साथ रैली निकालने को लेकर युवाओं का पुलिस के साथ विवाद हो गया था जिसके वाद पुलिस ने लाठिया भांज कर भीड़ को तितर वितर किया,पुलिस ने कुछ लोगों को शांति भंग के आरोप में हिरासत में भी लिया है । बयाना मोड़ सर्किल पर भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करने के दौरान कुछ लोग नारे लगाकर शांति भंग करने का प्रयास कर रहे थे जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण करने के लिए लाठीचार्ज किया । इस दौरान कुछ लोग हिरासत में लिए गए वही एसडीएम अनूप सिंह और डीएसपी किशोरी लाल सहित कई थानों का पुलिस जाब्ता तैनात रहा । इधर पुलिस द्वारा लाठिया भांजने का युवाओ और भारतीय जनता पार्टी करौली के जिलाध्यक्ष सहित सभी ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है |
पुष्पेन्द्र सिंह (मार्मिक धारा) ब्यरो चीफ करोली
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)
www.marmikdhara.in
www.marmikdhara.com