100
- शाम को पुणे से कोवीशील्ड की 6 लाख डोज और आएगी।
जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल वन से पुलिस की निगरानी में वैक्सीन को ड्रग स्टोर सेंटर पर लाया गया।
जयपुर,बुधवार की सुबह जयपुर वासियों के लिए खुशियों की सौगात लाया।सुबह 11:00 बजे हैदराबाद से आई एयर एशिया की फ्लाइट से कोरोना वैक्सीन की पहली डोज का शुभ आगमन हुआ। भारत बायोटेक कंपनी की कोवैक्सीन की 60 हजार की पहली खेप फ्लाइट से पहुंची।इसे पुलिस निगरानी में एयरपोर्ट से सीधे आदर्श नगर स्थित स्टेट ड्रग स्टोर सेंटर पर लाया गया। इसके अलावा पुणे के सिरम इंस्टीट्यूट से कोविशील्ड की डोज शाम करीब 5 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी।
जयपुर एयरपोर्ट टर्मिनल वन से पुलिस एस्कॉर्ट में वैक्सीन को ड्रग स्टोर सेंटर पर लाया गया और इसी सेंटर से जयपुर जिले में बनाए गए 229 वैक्सीनेशन सेंटर तक इन्हें सप्लाई किया जाएगा। जयपुर के अलावा यहां से अन्य जिलों में भी वैक्सीन की खेप पहुंचाई जाएगी।
जयपुर में अब तक कुल 59600 हेल्थ वर्कर्स को -विन ऐप पर रजिस्ट्रेशन हो चुका है। जिन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी। जयपुर के शहरी क्षेत्र में 84 और ग्रामीण इलाकों में 145 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं।
जयपुर ड्रग्स स्टोर की क्षमता-
जयपुर ड्रग स्टोर सेंटर की बात करें तो यहां लगभग 26000 लीटर की क्षमता के चार वाॅक इन कूलर की व्यवस्था है। इसमें 2 डिग्री से लेकर 8 डिग्री के बीच तापमान को नियंत्रित रखने की व्यवस्था है। ताकि वैक्सीन सुरक्षित रह पाए। वहीं बिजली कटने की स्थिति में इस में लगा हुआ ऑटोमेटिक जनरेटर स्टार्ट हो जाएगा। जिससे कूलर के तापमान को नियंत्रित रखते हुए वैक्सीन की क्षमता को बनाए रखा जा सके। इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से 120 की संख्या में आइस लाइडं रेफ्रिजरेटर भी भेजे गए हैं। यह आईएलआर जरूरत पड़ने पर जिले या जोन की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर भेजा जाएगा।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)