शहर के जवाहर नगर सर्किल इलाके में 5 लाख रुपए की फिरौती के लिए एक युवक का अपहरण करने का मामला सामने आया। अपहरणकर्ताओं के फोन कॉल के आधार पर पुलिस ने अपहरण किए गए युवक को तलाशना शुरू किया और करीब 10 घंटे के भीतर ही उसे रविवार को बरामद कर लिया। वही अपहरण करने वाले बदमाश फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने बताया कि 30 मई को सुबह 4 बजे जगतपुरा में हनुमान कॉलोनी में रहने वाले रोहित देवड़वाल ने जवाहर नगर सर्किल थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। जिसमें बताया गया कि उसका भाई मोहित और उसके दो दोस्त शनिवार रात को कार लेकर दवा खरीदने गए थे। तभी दूसरी गाड़ी में सवार साथ आठ बदमाशों ने गोल्ड सुख के पास कार का पीछा किया और हथियार दिखाकर कार में सवार मोहित और उसके दोनों दोस्तों को बंधक बना लिया। उनसे मारपीट भी की गई।
एसीपी महेंद्र शर्मा के मुताबिक बदमाशों ने मोहित के दोनों दोस्तों को चतरपुरा फाटक के पास जंगल में पटक दिया और मोहित का अपहरण कर भाग निकले। इसके अलावा उनकी गाड़ी और तीनों युवकों के मोबाइल फोन भी लूट कर ले गए ताकि वे तत्काल पुलिस को सूचना नहीं दे सके। वारदात के बाद बदमाशों ने मोहित के परिजनों को बार बार फोन किया और उसे जान से मारने की धमकियां देकर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी।
इसके बाद मोहित के भाई रोहित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर एडिशनल डीसीपी प्रोबेशनर आईपीएस राजऋषि वर्मा, मालवीय नगर एसीपी महेंद्र शर्मा, डीएसपी प्रभारी मनोहर लाल के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित कर दबिश दी गई। जिसमें स्पेशल टीम के कॉन्स्टेबल विजय राठी, कॉन्स्टेबल संतोष व साइबर सेल प्रभारी हेडकांस्टेबल प्रद्युमन शर्मा ने अहम रोल निभाया। और पुलिस ने अपहरण हुए युवक मोहित को 10 घंटे के भीतर ही बरामद कर लिया।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)