उदयपुर-भीलवाड़ा नेशनल हाईवे पर पोटला गांव के पास मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर और बाइक को स्पीड में आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार बुजुर्ग उछल कर सड़क पर गिरा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं गोबर के खाद से भरी ट्रैक्टर की ट्रॉली दूर जाकर गिरी। ट्रैक्टर ड्राइवर समेत तीन लोग गंभीर घायल हो गए। ड्राइवर ट्रेलर को सड़क पर छोड़ फरार हो गया।
बताया जा रहा है की भीलवाड़ा-उदयपुर नेशनल हाईवे पर पोटला गांव के पास कुछ मजदूर पास ही खेत में गोबर की खाद डालने दो ट्रैक्टर से जा रहे थे। एक ट्रैक्टर हाईवे से बायीं तरफ नीचे उतर गया। दूसरे ट्रैक्टर का ड्राइवर बाइक पर आए खेत मालिक भगवान लाल पुत्र हेमाजी खटीक से खेत का रास्ता पूछने लगा। इसी दौरान पीछे से तेज रफ़्तार में आ रहे ट्रेलर ने बाइक और ट्रेक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार भगवन लाल की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं ट्रेक्टर ड्राईवर समेत 3 लोग गंभीर घायल हो गये |
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया वहीं ट्रेलर और क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर ट्राफिक सुचारू करवाया | पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है।