राज्य सरकार ने 2 दिन पहले ही नर्सिंग कर्मियों के 11474 पदों पर पदस्थापना सूची जारी की। लेकिन सोमवार को इसे निरस्त कर दिया गया। सरकार की ओर से कहा गया है कि तीसरी लहर और टीकाकरण की तैयारियों को देखते हुए ऑनलाइन काउंसलिंग के बाद जारी आदेशों को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।
ऐसे में जो व्यक्ति आदेशों के फलस्वरुप कार्यमुक्त होकर अन्य जगह पर कार्य ग्रहण कर चुके हैं। उन्हें पहले वाले स्थान पर कार्य ग्रहण करवाया जाए। ऑडर निरस्त होते ही अभ्यर्थियों ने जयपुर में स्वास्थ्य भवन पहुंचकर नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया। हालातों को देखते हुए पुलिस बुलानी पड़ी।
अभ्यर्थियों ने चिकित्सा निदेशक मुकुल शर्मा के चेंबर के बाहर भी प्रदर्शन किया। राजस्थान नर्सेज भर्ती 2018 संघर्ष समिति के अध्यक्ष पवन मीणा, प्रदेश संयोजक जितेंद्र कटारा, समिति अध्यक्ष सोम सिंह मीणा ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव के चलते पद स्थापन को स्थगित किया गया है, जो सही नहीं है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)