उदयपुर जिले में जंगल-पहाड़ियों के बीच बसे ढढावली गांव में सड़क पर गिरे बिजली के तार के करंट से दो बच्चों की मौत हो गई। करंट लगने से बच्चे चिल्लाये जिन्हें सुनकर आस पास के लोग बचाने पहुंचे लेकिन करंट के कारण कुछ नहीं कर पाए |
ढढावली सी. सै. स्कूल में पढने वाले कमलेश वडेरा और महेंद्र वडेरा गुरुवार शाम करीब 7 बजे खेत से घर जा रहे थे | रास्ते में खंभे से टूट कर गिरा बिजली का तार सड़क पर पड़ा था। दोनों बच्चों ने गलती से तार को छू लिया जिससे उनको करंट लगा जिसके कारण उनकी मौत हो गई। दोनों के चिल्लाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी |
बिजली विभाग उदयपुर के अधीक्षण अभियंता ने बातया कि तार पहले से नही टुटा था | दोनों बच्चो ने खेलते समय जीआई वायर पर कोई रस्सी या तार जैसी चीज फेंकी थी | यह तार/रस्सी 11KV की लाइन से टच हो गया। ऐसे में दोनों बच्चों को करंट लग गया। बाकी जो भी रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे।