धौलपुर के सैंपऊ थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-123 पर राजपूत रेस्टोरेंट में सोमवार रात करीब 10 बजे रेस्टोरेंट में खाना खाकर पैसे नहीं देने पर संचालक और बदमाशों के बीच विवाद हो गया। गुस्साए आरोपियों ने देसी रिवॉल्वरों से अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमले में रेस्टोरेंट के मालिक और एक ग्राहक को गोली लगी है। फायरिंग के बाद आरोपियों ने पूरे स्टाफ और वहां मौजूद कई ग्राहकों पर लाठी-डंडों से भी हमला किया तोड़फोड़ की। करीब आधा घंटे तक उत्पात मचाने के बाद बदमाश दो गाड़ियों में वहां से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे-123 पर राजपूत रेस्टोरेंट में सोमवार रात 9 बजे दो गाड़ियों में भरकर आए 20 लोगों ने खाना खाया। इसके बाद जब उन्हें बिल दिया गया तो वे बिना पैसे दिए जाने लगे। इस पर संचालक रम्भो परमार और बदमाशों के बीच झगड़ा हुआ और आरोपियों ने 30 राउंड से ज्यादा फायरिंग कर दी। इसमें रम्भो और वहां खाना खाने आए एक ग्राहक बबलू शर्मा गोली लगने से घायल हो गए। आरोपियों ने रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की और फरार हो गए। बताया जा रहा है की हमलावर बसेड़ी (धौलपुर) के गांव नगला रायजीत के हैं।
सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया व रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की धरपकड़ के लिए इलाके की नाकाबंदी कराई गई। हाईवे के टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की गाड़ियों के नंबरों की जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।