जयपुर, जयपुर जिले में 26 अगस्त से पहले चरण के पंचायत चुनाव को देखते हुए जयपुर जिला प्रशासन ने घोषणा की है कि 20 अगस्त से 22 अगस्त तक अवकाश के दौरान राजकीय कार्यालय खुले रहेंगे।20 अगस्त को मोहर्रम 21 अगस्त को शनिवार और 22 अगस्त को रक्षाबंधन में रविवार का अवकाश है। गुरुवार शाम को जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत ) एवं कलेक्टर अतर सिंह नेहरा ने यह आदेश जारी किया।
कलेक्टर आदेश में कहा गया है कि जिले में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2021 के कार्य को ध्यान मैं रखते हुए पंचायत चुनाव से संबंधित ड्यूटी आदेश की प्राप्ति के लिए जिम्मेदार कर्मचारी कार्यालय 20 अगस्त से 22 अगस्त तक कार्यालय समय से पहले एवं बाद में भी संबंधित कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे।आदेश की अवहेलना करने पर कार्यालय अध्यक्ष ,एवं संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
पंचायती चुनाव तीन चरणों में:-
राज्य निर्वाचन आयोग में 12 में से 6 जिले में चुनाव की घोषणा गत 5 अगस्त को की थी इसके साथ ही 6 जिले जिलों में आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव तीन चरणों में होंगे 26 अगस्त, 29 अगस्त, 1 सितंबर को सुबह 7:30 से 5:30 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 4 सितंबर को सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी।
इन 6 जिलों में 200 जिला परिषद सदस्य 1564 पंचायत समिति सदस्य 6 जिला प्रमुख/उप जिला प्रमुख और 78 प्रधान व उप प्रधानों के लिए चुनाव होंगे नामांकन की अंतिम तिथि 16 अगस्त है। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 18 अगस्त है।
विकास शर्मा (मार्मिक धारा)