मुंबई, आज 21 दिसंबर को गोविंदा के जन्मदिन के अवसर पर बधाई देते हुए मशहूर अभिनेता गोविंदा आज 57 साल के हो गए हैं। 21 दिसंबर ,1963 को विरार, मुंबई में जन में गोविंदा ने अपने कैरियर की शुरुआत आज से 34 साल पहले 1986 में आई फिल्म “तन बदन” से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वैसे तो अपने 3 दशक लंबे कैरियर में गोविंदा ने एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन पहली फिल्म पाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा, एक पुराने इंटरव्यू में गोविंदा ने खुद बताया था कि “उन्हें अपना पहला रोल पाने के लिए कैसे धक्के खाने पड़े थे?”महीनों लोकल ट्रेन में धक्के खाने के बाद गोविंदा के अनुसार उनकी पहली फिल्म “तन बदन” थी। काफी मेहनत के बाद उन्हें इसमें काम करने का मौका मिला था। संघर्ष के दिनों में गोविंदा महीनों तक विरार से लोकल ट्रेन में धक्के खाते हुए मुंबई तक पहुंचते थे।इस सफर में गोविंदा के चार-पांच घंटे सिर्फ आने जाने में ख़राब हो जाते थे। बाद में खार (मुंबई) में अपने मामा के घर आकर रहने लगे और वहीं से काम की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते थे।
एक दिन गोविंदा अपना वीडियो कैसेट लेकर डारेक्टर इस्माइल श्रांफ के पास पहुंचे।उन्होंने गोविंदा को यह कहकर रिजेक्ट कर दिया था “कि न तो हाइट है, न पर्सनैलिटी है और ना ही बॉइस।”
गोविंदा की फिल्मी कैरियर की शुरुआत फिल्म “इल्जाम” से हुई। इस फिल्म का गाना “स्ट्रीट डांसर”बहुत लोकप्रिय हुआ, इसके बाद गोविंदा की छवि एक डांसिंग स्टार की बन गई और फिल्मकारों ने उनकी इस इमेज को जमकर भुनाया। हीरो नंबर 1, कुली नंबर 1, बड़े मियां छोटे मियां, हसीना मान जाएगी, आंखें, जोड़ी नंबर वन, फिल्मों ने गोविंदा को कॉमेडी किंग बना दिया।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)