भरतपुर के हलैना के पास नेशनल हाईवे पर जयपुर जा रही यूपी रोडवेज की बस ओवरटेक की कोशिश में आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। इस भीषण सड़क हादसे में 5 महिलाओं की मौत हो गई वहीं 12 यात्री घायल हो गए हैं। सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलास की मदद से अस्पताल पहुंचाया |
बताया जा रहा है की उत्तर प्रदेश (यूपी) परिवहन के अलीगढ़ डिपो की बस अलीगढ से जयपुर की ओर आ रही थी | इसी दौरान भरतपुर के हलैना के पास नेशनल हाईवे पर बस के आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में बस ट्रक में जा घुसी | हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद में चीख-पुकार मच गई | हादसे के बाद ट्रक ड्राईवर फरार हो गया वहीं बस के ड्राइवर और कंडक्टर घायल हैं। इसके अलावा 5 महिलाओ की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए |
परिवार के साथ मेहंदीपुर बालाजी जा रहे एक यात्री के अनुसार बस जयपुर जा रही थी। वह मथुरा से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे। बस ड्राइवर ने ओवरटेक किया था। ब्रेक नहीं लगे तो उसने चलते ट्रक में बस घुसा दी। इसके बाद ट्रक काफी दूर बस को घसीटते ले गया।