भारतीय स्टेट बैंक इंडिया ने भारत के स्वतंत्रा दिवस पर एसबीआई प्लेटिनम डिपॉजिट नाम की स्पेशल डिपॉजिट स्कीम चालू की है। इस स्कीम में सामान्य ब्याज की तुलना में 0.15% तक ज्यादा ब्याज मिलेगा।
इसके अलावा गोल्ड लोन, कार लोन, पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फीस ना लेने का निर्णय लिया है।
आप 14 सितंबर तक इसका लाभ उठा सकते।
“अब मिलेगा इतना ब्याज:-“
75 दिन की अवधि पर सामान्य तौर पर ब्याज दर 3.9% ऑफर के तहत ब्याज दर 4.05%।
525 दिन की अवधि के लिए सामान्य तौर पर ब्याज दर 4.9 % ऑफर के तहत ब्याज दर 5.05%।
2250 दिन की अवधि के लिए सामान्य तौर पर ब्याज दर 5.4%ऑफर के तहत ब्याज दर 5.55%।
“प्रोसेसिंग फीस ना लेने का निर्णय:-“
होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन, गोल्ड लोन पर प्रोसेसिंग फीस ना लेने का निर्णय लिया है। लोन लेने पर आपको खास छूट मिलेगी।
“गोल्ड और कार लोन में मिल रही है ब्याज में छूट:-“
एसबीआई में गोल्ड लोन पर 0.50% और कार लोन पर 0.25% की छूट देने का फैसला किया है। कार लोन पर छूट का लाभ लेने के लिए आपको योनो एप से अप्लाई करना होगा। इसके साथ ही कोरोना वरियर्स को पर्सनल लोन पर 0.50% की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
विकास शर्मा (मार्मिक धारा)